नौतपा के तीसरे दिन बारिश संग ओले बरसे

मूंग की फसल चौपट होने की आशंका

देवरी कला। नौतपा के तीसरे दिन जहां देवरी नगर में सुबह से भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। वहीं दोपहर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई हैं। महाराजपुर क्षेत्र के कई गांव में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे मूंग की फसल मे नुकसान की आशंका है।

शनिवार की शाम को करीब 4:00से मौसम ने अचानक अंगड़ाई ले ली और भीषण धूप बिखेर रहे आसमान को काले काले बादलों ने घेर लिया तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला भी शुरू हुआ जिसमें महाराजपुर क्षेत्र में दर्जनों गांव में करीब 1 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही वही बेर के आकार के ओले गिरने की खबरें हैं। रिछई खमरा जमतरा सहित दर्जनों गांव में शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि से किसानों की मूंग की फसल है चरपट हो गई हैं खेतों में ओलावृष्टि के चलते मूंग बिछ गई जि

नकी फसलों में फलियां लग गई थी वह टूटकर झड़ गई। बड़ी तादाद में किसानों ने इस बार मूंग की फसल वही है कई किसानों की मूंग की फसल पकने की स्थिति में आ गई है वही बड़ी संख्या में किसानों की फसल है पक चुकी हैं और जिसकी कटाई का सिलसिला चल रहा है लेकिन बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के काम में खलल पैदा कर दी है।
शाम को ही बारिश से लोगों को राहत मिली है मौसम में व्याप्त गर्मी का असर कम होने और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*