देवरी कलां । आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली दुखद मौतों को कम करने के उद्देश्य से एकता जनसेवा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एस आर आठिया ने मुहिम सेफ ड्रायविंग सेफ लाइफ शुरू की है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करीब 100 कर्मचारियों को सीबीएमओ डॉ आशीष जैन ने SAMARBHAO (समरभाओ) संकल्प की शपथ दिलाई। डॉ आशीष जैन ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंतनीय है, यदि हम उन्हे कम कर पाए तो ये हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा कि एस आर आठिया की यह पहल सराहनीय है। आप सब लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। समरभाओ संकल्प निम्नलिखित है। एस यानी स्पीड हम नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाएंगे, 65 किमी / घंटा दोपहिया और 90 किमी/ घंटाचार पहिया (एनएच पर) से तेज वाहन नहीं चलाएंग। ए यानी अल्कोहल, शराब पीकर कभी वाहन नहीं चलाएंगे। एम ए यानी मेंटेनेंस, वाहन का अच्छा रखरखाव रखेंगे। आर यानी रूल्स, यातायात के नियमो का पालन करेंगे। एस एवम एच यानि सीटबेल्ट और हेलमेट, हमेशा सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करेंगे। ए- यानि अवेयरनेस, यातायात के नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। ओ – यानी ओवरटेक & ओवरलोड, हमेशा देखकर और सोच समझकर धैर्यपूर्वक वाहन ओवरटेक करेंगे। दोपहिया वाहन पर दो और चार पहिया वाहन में निर्धारित सीट अनुसार ही लोगो को बिठाएंगे। इस अवसर पर बीसीएम रुचि श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक आर एस राजपूत, महेंद्र ठाकुर, इंद्रपाल सिंह लोधी, रूपेश राजपूत, राजेश्वरी तिवारी, टी आर अहिरवार, लोकेश यादव, गोविंद बरदिया, राजेश पटेल सहित समस्त एएनएम, सी एच ओ उपस्थित थे।
Leave a Reply