टक्कर, चालक हेल्पर गंभीर घायल

चीमाढआना क्षेत्र के पास की घटना

देवरी कला। देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर आगे पीछे से दो डंफरो की भिड़ंत हो गई जिसमें पीछे से आ रहा डंपर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे सवार चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार के दोपहर करीब 1 बजे देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम चीमाढ़ाना स्थित नेशनल हाईवे रोड पर सोनी स्टोन क्रेशर के सामने दो डंपर आगे पीछे चल रहे थे तभी आगे जा रहे डंपर चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे आ रहा डंपर आगे के डंपर से टकरा गया जिसमें पीछे से आरहे डंपर क्रमांक MP49 G 0449 का चालक प्रेम पिता रतन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कुसुमबिहार छीर एवं हेल्पर कौशल पिता परसोत्तम पटेल 34 वर्ष निवासी वाजार वार्ड दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हाथ पैरों में चोटे आई हैं वही चालक ने बताया कि घटना के बाद आगे जा रहा डंपर चालक मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देवरी थाना की डायल हंड्रेड के द्वारा घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*