देवरी कला। मिलनसार स्वभाव के धनी एवं सेवाभावी ग्राम पनारी निवासी जन शिक्षक नर्मदा प्रसाद लखेरा का हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से ग्राम पनारी एवं महाराजपुर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। संतुष्टि शाम को ग्राम पनारी में की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
Leave a Reply