देवरी कला। सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने शुक्रवार की शाम को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा देवरी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत डीबीटी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में 44000 बहनों के डीवीटी होना है । बैंकों के अधिकारियों से डीवीटी केआधार लिंक करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर से डीवीटी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। एवं शनिवार एवं रविवार को डीवीटी के लिए बैंक खुले रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे।
Leave a Reply