खेलते खेलते छत से गिरा 7 साल का बालक
देवरी कला। ग्राम मणि जमुनिया में एक 7 साल का बालक खेलते खेलते घर की छत से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने के बाद 108 एंबुलेंस है बीएमसी के लिए रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मणि जमुनिया निवासी पंचम प्रजापति के 7 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण प्रजापति अपने घर के छत पर खेल रहा था जो शाम करीब 4 छत से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में मुंह पर गंभीर चोटों पहुंची हैं जिसे 108 एंबुलेंस से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीएमसी के लिए रेफर किया गया है।
Leave a Reply