अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाला मामला 24 घंटे में उजागर

ग्राम अटारी बेरखेड़ी मे आपसी रंजिश के चलते रची गई थी यह कहानी

अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वालो का पुलिस ने किया पर्दाफाश

देवरी कला। अटारी बेरखेड़ी गांव आपसी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ कर पुलिस पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने एसडीओपी पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में अपनी सूझबूझ से 24 घंटे में गिरफ्तार कर एक फर्जी घटनाक्रम का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून23 के रात्रि 12 बजे बलवीर पिता भबूत सिंह ठाकुर, चंद्रभान ठाकुर निवासी अटारी बेरखेरी+ अन्य ने थाना गौरझामर आकर सूचना दी कि उनके भाई रणवीर सिंह ठाकुर निवासी अटारी बेरखेडी को उसके गांव के ही शिवराज सिंह, गब्बर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया है।
इसी दौरान अनावेदक पक्ष ने थाना गौरझामर में उपस्थित होकर ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया। जिसे घटनाक्रम संदिग्ध होने पर पुलिस ने वास्तविकता की तस्दीक हेतु दोनो पक्षो के मोबाईल नंबरो की सीडीआर प्राप्त कर तस्दीक की गई, जो गुमशुदा का मोबाईल लगातार बंद चालू होकर टॉवर लोकेशन अटारी बेरखेडी, रानिगर एवं ज्वाप के जंगल का होना पाया गया। इस मामले में 2 पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश की गई, किन्तु गुमशुदा द्वारा क्रमागत अंतराल में मोबाइल बंद करने के कारण गुमशुदा की दस्तयावी नहीं हो सकी। गुमशुदा के परिजन बलवीर सिंह, चंद्रभान सिंह एवं उसके रिश्ते के भाई शुभम ठाकुर निवासी कुशमगढ के मोबाईल नंबरो की सीडीआर की तस्दीक करने पर इन सभी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसने हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपीगण ने शिवराज सिंह, गब्बर सिंह, धर्मेन्द्र निवासी अटारी बेरखेरी को अपहरण के केश में फंसाने के लिये अपहरण का झूठा घटनाक्रम तैयार किया था। उक्त व्यक्तियों द्वारा अपहरण जैसी गंभीर घटना की मनगढंत कहानी बनाकर थाना गौरझामर में पेश करके थाना क्षेत्र में शांति भंग करते हुये आमजन के बीच एवं डर एवं भय का माहौल उत्पन्न किया, जिससे उक्त व्यक्तियो को गुम इंसान न नंबर 29 / 23 धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। झूठी अपहरण की घटनाक्रम की वास्तविकता तस्दीक में एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक ब्रजमोहन कुशवाहा थाना प्रभारी गौरझामर उनि नेहा गुर्जर थाना प्रभारी केसली, सायबर सेल सागर से प्रआर 64 अमर तिवारी, आर. अमित एवं आर. पंकज पटैल, आर. चालक शुभम ठाकुर एसडीओपी कार्यालय देवरी, प्रआर 906 अशोक सिंह चौहान, प्रआर. 951 अनिल कन्नोजिया, प्रआर 1595 माखन आर 531 लक्ष्मी प्रसाद यादव, आर 551 आशीष तिवारी, आर. 1551 आशीष पटैल, आर. नर्वदा रैकवार, म.आर. 186, ज्योति, 71 पूजा थाना गौरझामर ने उल्लेखनीय कार्य करते हुये झूठी अपहरण की घटना का पर्दाफास किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*