बारिश से मिली गर्मी से राहत ,आसमान में इंद्रधनुष ने बिखेरी छटा

फिजा में घुली ठंडक


देवरी कला। पिछले दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से सोमवार की शाम को हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है शाम को कुछ देर के लिए हुई हल्की सी बारिश ने फिजा में ठंडक घोल दी। शाम को बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया था जिसे भीषण गर्मी और उमस से लोगों राहत मिली है। देर शाम को महाराजपुर क्षेत्र में जरा घाटी के आसपास झमाझम बारिश हुई है जिससे ठंडी हवाओं का दौर देर रात्रि में भी चलता रहा।

पिछले करीब 1 सप्ताह से प्रचंड गर्मी का प्रकोप से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । भीषण गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है दोपहर को सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति देखने को मिलती है। बाजारों में सुबह और शाम को चहल पहल शुरू होती है। भीषण गर्मी के चलते कूलर पंखे भी ठंडी हवा नहीं दे पा रहे हैं वही इस बार भीषण गर्मी के चलते कूलर पंखों की जमकर बिक्री हुई है।
वहीं ठंड गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम गन्ने के रस की भी जमकर बिक्री हुई है। आसमान में इंद्रधनुष की छटा :-
शाम को बारिश के दौरान आसमान में बड़ी देर तक इंद्रधनुष का नजारा देखने को मिला। इंद्रधनुष की सतरंगी छटा देखने के लिए बच्चे बूढ़े महिलाएं अपने अपने घरों की छतों पर नजर आए ।वही लोगों ने अपने मोबाइल से इंद्रधनुष के इस चित्र को कैमरे में कैद किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*