देवरी कला। देवरी विकासखंड में आदिवासी अंचल भोरगढ़ की एक आदिवासी महिला ने 108 एंबुलेंस में एक बच्ची को जन्म दिया है। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ है।
जानकारी के अनुसार दशोदा गौड़ पति मुकेश गौड़ 23 साल निवासी भोरगढ़ ने गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आ रही 108 एंबुलेंस मैं प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता दुर्गाकुंड एवं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई।
आशा कार्यकर्ता दुर्गा गौड़ ने बताया कि
108 एंबुलेस को सूचना दी की उस के गांव में प्रसव हेतु महिला का पेट दर्द कर रहा है भोपाल कॉल सेंटर द्वारा तुरंत देवरी की108एंबुलेस को जानकारी दी गई और 108का स्टाफ भोरगढ़ पहुंच गया और महिला दशोदा को गाड़ी के लिया महज करीबन 5 किलोमीटर चलने के बाद महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगीं ।फिर 108 एंबुलेस के ईएमटी नवीन सिंह ठाकुर और पायलट अभय पांडे ने गाड़ी रोक कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया ।महिला ने प्यारी से बच्ची को जन्म दिया और उपचार करते हुऐ देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया बच्ची होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने 108 स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Leave a Reply