देवरी में बिना रॉयल्टी के रेत और मिट्टी का हो रहा है परिवहन

खनिज विभाग के अधिकारी मेहरबान

देवरी कला। देवरी क्षेत्र में खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना रॉयल्टी के रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है। जिसे खनिज माफियाओं की चादी हो रही है। रेत एवं गिट्टी का कारोबार वाले खनिज माफिया हजारों डंपर रेत का स्टॉक कर रहे हैं जो बरसात के दिनों में दामों में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे दर्जनों लोग हैं जो अपने क्रेशर कंपाउंड पर एवं अपने सुरक्षित स्थानों पर स्टाक कर रहे हैं जिनके पास स्टाक करने की शासन द्वारा कोई भी मंजूरी भी नहीं है। जिसके कारण रेत के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे मकान बनाने वालों को महंगी दामों में रेत खरीदना पड़ रही है। क्रेशर संचालकों ने भी गिट्टी के रेट बढ़ा दिए हैं और बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टर ट्राली ओं से गिट्टी बेच रहे हैं।
प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत और गिट्टी की ट्रैक्टर ट्रालीया नगर एवं आसपास के अंचलों में सैकड़ों की संख्या में विक्रय हो रही हैं लेकिन इन पर को कभी कोई कार्यवाही नहीं होती है। यह ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गिट्टी एवं रेत सड़कों पर भी बिखेरते हुए निकलती हैं जिससे आए दिन बहन दुर्घटनाएं फिसलने के कारण होती हैं।
5 ट्राली छोड़ी ,एक पर कार्रवाई- माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार उइके ने मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे 44 राजोला चौराहे पर रेत और गिट्टी भरकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रोका जिनके पास गिट्टी और रेत की रॉयल्टी नहीं थी। जिसमें गिट्टी से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रालीओ को बिना कोई कार्रवाई किए ही कुछ देर बाद जाने दिया वही रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस थाना देवरी में रखा गया है। खनिज इंस्पेक्टर सुनील कुमार उइके ने बताया कि छोड़ गए ट्रैक्टर ट्राली पंचायत के कार्य हेतु गिट्टी लेकर जा रहे थे इसलिए छोड़ दिया गया है वही पकड़ी गई रेत भरी हुई थी जिसको रोकने पर वह तेज रफ्तार तक करें 5 किलोमीटर तक भागता रहा जिसका पीछा करके ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया। पकड़ा गया ट्रैक्टर ग्राम पंचायत बीना का है जो पंचायत के लिए रेत लेकर जा रहा था सरपंच प्रतिनिधि जीवन यादव ने बताया कि पंचायत के कार्य के लिए रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है जबकि अन्य ट्रैक्टर ट्राली ओं को खनिज इंस्पेक्टर ने छोड़ दिया ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*