देवरी कला। देवरी क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य केसली के प्रसिद्ध शिवधाम ग्राम सागोनी में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव पार्वती विवाह एवं 12 वे वार्षिक आदिवासी लोक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। इसके पहले ग्राम तिनघिरा भगवान शिव की गाजे-बाजे डीजे के साथ धूमधाम के साथ बरात शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम सागोनी शिवधाम पहुंची जहां बारातियों का और भगवान शिव का सामान्य ग्राम वासियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया इसके बाद मंच पर मां पार्वती और भगवान शिव का जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ और पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा इस दौरान एक आदिवासी जोड़ी का पुण्य विवाह भी आरती राजा दुबे पुत्र सूर्यवीर दुबे और उनके परिजनों द्वारा संपन्न कराया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्राम सागोनी में स्वर्गीय राजा दुबे द्वारा 12 साल पहले शुरू की गई परंपरा अब भी चली आ रही है। शिव धाम सागोनी की यह परंपरा अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज भोला भाला होता है और आदिवासी शुद्धता का प्रतीक है। आदिवासियों जैसी शुद्धता देश में कहीं भी देखने को नहीं मिल सकती। उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू का उदाहरण देकर बताया कि देश में पहली बार राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला पहुंची है क्योंकि उक्त महिला का जीवन संघर्ष मैं रहा है ईमानदारी और स्वच्छता के सिद्धांत के कारण वह नगर पालिका अध्यक्ष विधायक और राज्यपाल और अब राष्ट्रपति बन गई। उन्होंने कहा कि राम और राजा ने मिलकर सागोनी में शिव धाम की स्थापना कर आद्वतीय काम किया है उनको वह नमन करते हैं।
कार्यक्रम की आयोजक आरती राजा दुबे ने कहा कि उनके पति राजा दुबे ने 12 साल पहले ग्राम सागोनी में शिव धाम की स्थापना की और सागोनी मेला का आयोजन की परंपरा शुरू की थी वह आज भी सभी के सहयोग से हम निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने बताया की उनके पति राजा दुबे ने शुरुआत में 125 कन्याओं का विवाह किया था। वह परंपरा आज भी चली आ रही है उन्होंने यह भी कहा कि राजा दुबे देवरी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने और विकास का सपना लेकर भोपाल से अपने गांव आकर विकास के अनेकों कार्य कराए हैं। जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहां की स्वर्गीय दुबे ने शिव धाम की स्थापना करके और आदिवासी लोक महोत्सव की परंपरा शुरू की है जो छेत्र में समरसता का संदेश देती है जहां श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया है।
शिव पार्वती विवाह के साक्षी बने मंत्री-
सागोनी आदिवासी लोक उत्सव में धूमधाम के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में शिव पार्वती ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और मंत्री पहलाद पटेल ने अभिनंदन किया और पैर पूजन किए। कार्यक्रम को राजेंद्र मिश्रा,डॉ अवनीश मिश्रा ,अनिल ढिमोले, कैलाश पटेल ,राजेंद्र मिश्रा, बादल दुबे ,गुलाब घोसी ने भी संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित: कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक पंडित बृजबिहारी पटेरिया, पूर्व विधायक डॉ भानु राणा, संदीप जैन बबलू सिनेमा,राकेश मिश्रा, राजकुमार वरकड़े,मनीष दुबे,ऋषि दुबे,सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। सागोनी मेले में देवरी क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पहाड़ पर चढ़कर भगवान शिव की पूजा आराधना की।
Leave a Reply