देवरी कला। रामाश्रम सत्संग मथुरा के उपकेंद्र देवरी के द्वारा खंडेराव वार्ड स्थित मनोमणि गार्डन में तीन दिवसीय आंतरिक आध्यात्मिक सत्संग समारोह रात्रि 8 बजे से शुरू हो गया। है जिसमें मथुरा से पूज्य गुरुदेव आलोक जी का आगमन हुआ। जिनका धूमधाम से अगवानी की ।इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से सत्संग के कार्यकर्ता पहुंचे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ता भानु दुबे ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव महाराज ने परमपिता की प्राप्ति के लिए सरल विधियां बताएं हैं जिसमें ज्ञान अंतर में है जो शांति देता है इसके लिए सत्संग जरूरी है गुरु महाराज ने उपासना की सरल क्रिया बताई गई हैं की ईश्वर के समक्ष बैठने से उनका प्रकाश ज्ञान मिलता है यही उपासना की क्रिया है गुरु महाराज ने बताया है कि ध्यान के माध्यम से परमपिता में समाहित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर को प्रवेश कराने के लिए गुरु ही माध्यम है गुरु ही उत्प्रेरक है।
शनिवार की सुबह 8से 10 के बीच आध्यात्मिक सत्संग होगा। जिसमें मथुरा से आए गुरुदेव प्रवचन देंगे। यह सत्संग 18 जून तक चलेगा।
Leave a Reply