देवरी कला। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही अभ्यारण कि
के राजा किशन की संघर्ष के तीन-चार दिन बाद मौत हो गई।
नौरादेही अभ्यारण को रिजर्व टाइगर में तब्दील करने वाले राजा किशन( बाघ N-2) की मौत की बड़ी खबर सामने आई है। नौरादेही अभ्यारणय में हो बाघों का कुनबा बना बढ़ाने वाले बाघ किशन ने अप्रैल 2018 में नौरादेही की जमीन पर बाघिन राधा के साथ पारी की शुरुआत की थी और आज 6 साल बाद अभ्यारणय में बाघों का कुनबा 1 दर्जन से अधिक हो गया है। पिछले दिनों नौरादेही अभ्यारणय में अन्य क्षेत्र से आए बाघ N- 3 ने किशन के जमे जमाए साम्राज्य पर अतिक्रमण कर दिया । किशन ने अपने साम्राज्य को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया ।दोनों के बीच जमकर संघर्ष में किशन बुरी तरह घायल हो गया। जिसका पिछले 3 दिनों तक इलाज भी हुआ लेकिन डॉक्टर बाघ किशन की जान नहीं बचा पाए और शनिवार को नौरादेही अभ्यारणय से उसकी मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया।
बाघ किशन की शहादत को लेकर लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं लोगों का कहना है कि नौरादेही अभ्यारणय का नाम शहीद हुए बाघ किशन के नाम पर रखा जाना चाहिए।
Leave a Reply