संदीप जैन बबलू सिनेमा ने किया बारहा एवम ईश्वरपुर में 150 वरिष्ठों एवम 55 महिलाओं का सम्मान

गांव गांव में वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं का किया जा रहा है सम्मान


देवरीकला ।मोदी सरकार के शानदार 9 वर्ष पूर्ण होने पर देवरी के समाजसेवी जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू सिनेमा के द्वारा बारह एवम ईश्वरपुर ग्रामों में पहुंचकर 150 पुरूष व 55 महिलाओं का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। सभी ग्रामवासियों द्वारा भाजपा का साथ देने का वचन दिया गया संदीप जैन बबलू सिनेमा के इस प्रयास से गांव गांव भाजपा की उपलब्धिया पहुंच रही है तथा समाज के वरिष्ठ जन उत्साहित होकर भाजपा से जुड़ रहे हैं इस अवसर पर राकेश मिश्रा, विजय राजपूत, लक्ष्मीकांत दुबे, अरविंद रजक, वकील शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, जसवंत सोनी पूर्व सरपंच, काशीराम राय, राजा राय, धनीराम सोनी, दुर्गा ठाकुर, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रमेश यादव, रामपुरी गोस्वामी, प्रताप सिंह, भागवत ठाकुर, दामोदर ठाकुर, गौरीशंकर ठाकुर, करण ठाकुर, राजाराम घोसी, गजराज घोसी, रामगोपाल घोसी, आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*