सिमरिया हर्राखेड़ा के पंचायत सचिव को घर बुलाकर जूता चप्पल से मारपीट की

पंचायत सचिव संगठन ने एकजुट होकर मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की

देवरी कला । जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत सिमरिया हर्रा खेडा पंचायत सचिव को समग्र आईडी वेरीफिकेशन सुधारने के नाम पर घर बुलाकर हितग्राही ने जूता चप्पल से मारपीट की । पंचायत सचिव ने इस मामले की शिकायत जनपद पंचायत देवरी की सीईओ यहां मामले की जानकारी दी इसके बाद दिल्ली पुलिस थाने में पहुंचकर बाप बेटे दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

ग्राम पंचायत सिमरिया हरराखेड़ा के सचिव दीपक पिता कडोरीलाल खटीक उम्र 41 साल ने 20 जून के सुबह करीब 11.30 बजे की बात है, मुझे ग्राम सिमरिया हर्राखेड़ा के अरविद पिता अशोक जैन ने लड़की की समय आई डी वेरिफिकेशन एवं शौचालय के सत्यापन हेतु फोन करके अपने घर बुलाया जो मैं अपने भतीजे पवन खटीक के साथ अरविंद जैन के घर गया जहा अरविद मुझसे कहने लगा कि तुमने मेरी लड़की का समग्र आई डी सुधारी नहीं है, न ही मेरे शौचालय का सत्यापन किया है, न ही पीएम आवास की मजदूरी के पैसा दिया है, जो मैने अरविंद से कहा कि मैंने तुम्हारी लडकी का आनलाईन वेरिफिकेशन कर दिया है, सोचालय के वेरिफिकेशन अभी कर दे रहा हूँ तथा पीएम आवास की डिमांड में डाल चुका हूँ, बजट आने पर पैसे आपके खाते मे आ जायेगा, जो इसी बात पर से अरविंद जैन नाराज होकर मुझे माँ बहिने की बुरी बुरी गालियाँ देने लगा और मुझे जातिगत अपमानित करते हुए कहने लगा की खटकऊ में तूझे नौकरी करना सिखा दूंगा, मैने अरविद को गाली देने से मना किया तो अरविंद ने पैर से जूता उतारकर मुझे जूता से मारपीट करने लगा इतने में अरविद के पिता अशोक जैन आ गये वह भी मुझे गंदी गंदी गालियाँ देकर लात घूसो से मारपीट करने लगे, तथा अरविंद ने मेरी मोटर साईकिल पर रखे में सरकारी कागज कार्रवाई पंजी,शौचालय की पंजी फेंक दी तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचायी, मारपीट से मुझे बाये गाल में बाये हाथ की कोहनी, पीठ में दर्द है, मौके पर रामअवतार यादव, भतीजा पवन खटीक ने बीच बचाव किया, अरविंद जैन व अशोक जैन जाते समय कह रहे थे कि खटकऊ दुबारा हमारे गाँव में आया तो जान से खत्म कर देंगे। रहली पुलिस थाने में पंचायत सचिव दीपक खटीक की रिपोर्ट पर आरोपी अरविंद जैन एवं अशोक जैन निवासी सिमरिया हर्रा खेडा के विरुद्ध धारा 353 332 204 506 34 एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में देवरी जनपद पंचायत के सभी पंचायत सचिव संगठन उन्हें एकजुट होकर पंचायत सचिव श्री खटीक के साथ हुई घटना के प्रति रोष व्यक्त किया है। ब्लॉक पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि यदि पंचायत सचिव दीपक खटीक के साथ न्याय नहीं हुआ और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो ब्लॉक के सभी पंचायत सचिव आंदोलन करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*