देवरी कला। ऊंची नीची सड़क और गड्ढे के कारण एक मालवाहक आपे दोपहर में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 1 0 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमें एक महिला और दो बच्चों को गंभीर हालत में नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सलैया दुवे निवासी एक आदिवासी परिवार के करीब एक दर्जन सदस्य शादी समारोह में ग्राम रिछई जा रहे थे। तभी ग्राम रसेना के पास ऊंची नीची सड़क और गड्ढे होने के कारण तीन पहिया मालवाहक आपे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन जब 1 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची । जब इसकी जानकारी विधायक हर्ष यादव को लगी तो उन्होंने तुरंत अपने निजी वाहन से घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया गया। जिसमें अंगूरी पति नन्नू गौड़ 45 साल दिलीप 5 साल एवं विवेक 13 साल को गंभीर चोट आने पर नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
इसके अलावा देवांशी 37 साल ,भूरी 24 साल ,संजू 16 साल ,क्रांति 22 साल, उमारानी 40 साल, कन्हैयालाल 63 साल ,दयाराम 70 साल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती कराया गया है ।जहां हाथ, पैर ,सिर होने पर इलाज किया जा रहा है। घायल आपे चालक नत्थू ने बताया कि ग्राम सलैया दुवे से सभी लोग ग्राम रिछई शादी में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान ग्राम रसेना से कुछ दूर पर ऊंची नीची और गड्ढेदार सड़क होने के कारण उनका आपे वाहन पलट गया।
Leave a Reply