विशाखापत्तनम में हुए वर्ल्ड टैलेंट अवार्ड से सम्मानित सीताराम आठिया

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला यह सम्मान


देवरी कलां। शुक्रवार को आंध्रप्रदेश की राजधानी विशाखापत्तनम के पब्लिक लाइब्रेरी हॉल में वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने के लिए डॉ एस आर आठिया को वर्ल्ड टैलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओ के प्रति होने वाले अपराध, मानवाधिकार, जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने के लिए एस आर आठिया को सम्मानित किया गया है। समारोह में कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ सहित नेपाल तथा मालदीव के 100 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश से एकमात्र एस आर आठिया ही समारोह में सम्मिलित हुए । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और कई नवाचार लागू करने के लिए देवरी नगर से वर्ल्ड टैलेंट अवार्ड के लिए अरुण दुबे का भी चयन हुआ था किंतु वह कारणवश समारोह में सम्मिलित होने नही पहुंच पाए। अरुण कुमार दुबे का अवार्ड एस आर आठिया ने प्राप्त किया। एस आर आठिया द्वारा सड़क दुर्घटनाटनाओ को कम करने चलाई जा रही मुहिम सेफ ड्रायविंग सेफ लाइफ, विभिन्न विकास कार्यों की मांग, जनकल्याणकारी योजनाओं का पंपलेट , पत्र, सीलो के माध्यम से प्रचार प्रसार, हेल्थ बैंकिंग योजना नवाचार, एक वित्तीय वर्ष में तीन सौ ग्रीनकार्ड बनवाना, मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने रक्षा सूत्र योजना, देवदूत योजना,आजीवन परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड पत्रिका प्रकाशित कराकर निशुल्क वितरण करना, संपूर्ण स्वास्थ्य आपके द्वार पुस्तक लेखन, कोरोना काल में खुद पॉजिटिव होने पर होम आइसोलेशन व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा 250 पॉजिटिव मरीजों की काउंसलिंग, कोरोना वैक्सिनेशन का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार, वैक्सिनेशन आपके द्वार, कोविड़ टीकाकरण पूर्ण सुनिश्चितता अभियान , एनीमिया मुक्त सेक्टर हमारा जैसे नवाचार लागू किए। स्वास्थ्य के अलावा आठिया शिक्षा ,पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार , जनसेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते है। मेधावी छात्र प्रतिभा सह परिचय सम्मान समारोह का प्रतिवर्ष आयोजन, सामाजिक जागरण की वार्षिक पत्रिका चडार चिड़ार दर्पण का प्रकाशन, मुहिम भारतरत्न डॉ हरी सिंह गौर पुस्तक का प्रकाशन , मृत्युभोज निवारण मुहिम, मुहिम भारतरत्न डॉ हरीसिंह गौर, सागर वि वि को केंद्रीय दर्जा दिलाने में संघर्ष, सागर से नागपुर रेल लाइन निर्माण प्रारंभ कराने पत्राचार आदि सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि एकता जनसेवा फाउंडेशन, चडार चिडार आठिया आदर्श विकास समिति के अध्यक्ष एस आर आठिया गायत्री परिवार, जीवन ज्योति समाज कल्याण समिति, भूमि फाउंडेशन, आदि संस्थाओं से जुड़कर ब्रक्षारोपण कार्य भी करते है। अंकुर अभियान के तहत स्कूल आंगन बाड़ी, अस्पतालों में पौधारोपण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 20 से अधिक प्रशस्ति पत्र प्रदान किए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*