देवरीकला — सागर नरसिहपुर नेशनल हाईवे 44 पर एक बड़ा हादसा बच गया। जिसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है।कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार कार सवार बैक मैनेजर अपने साथियों के साथ मीटिंग मे शामिल होने सागर जा रहे थे। तभी बिजौरा के पुल के पास राग साइड से आ रहा बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार तीन पलटी खाकर सड़क के नीचें उतरकर खाई मे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे मे किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है।
नरसिहपुर , मुगवानी करकबेल ब्रांच के मैनेजर कार मे सवार थे जो सागर मीटिंग मे शामिल होने के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद कार सवारो ने नेशनल हाईवे की टीम को हादसे की सूचना दी। जहां कार को खाई से बाहर निकाला जा सका है।
Leave a Reply