पौधरोपण के लिए नई शुरुआत ,9425691597इस फोन नंबर को डायल करें और पौधे मंगवाए

स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीता राम आठिया ने बनाया पौधरोपण के लिए बैंक

देवरी कलां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आम, जामुन, अशोक आदि प्रजातियों के सौ से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । सीबीएमओ डॉ आशीष जैन ने कहा की तापमान में वृद्धि, ग्लोबल वार्मिग, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी , अल्प वर्षा इन समस्याओं से मुक्ति पाना है तो हमें अपने जीवनकाल में कम से कम 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए और जब तक वह बड़े होकर पेड़ नहीं बन जाते तव तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने भी आम, जामुन, पीपल, अशोक, कंजी, बेल, गुलमोहर, अमरूद, रामफल आदि के पोधे लगाकर उनकी देखभाल की शपथ ली । प्रति शनिवार को होने बाली सेक्टर मीटिंग में सभी कर्मचारी दो घंटे श्रमदान करके पोधों की देखभाल करें ।मोकला सेक्टर के पर्यवेक्षक तथा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एस आर आठिया ने कहा कि संस्थान के माध्यम से इस वर्ष 2551 पौधे लगाएंगे। जिन स्कूल, आंगन वाडी केंद्र, उप स्वास्थ केंद्र, पंचायत भवन में बाउंड्री बाल है, उनमें पौधे लगाए जायेंगे ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। पौधरोपण हेतु संबंधित संस्था के कर्मचारी अथवा आशा, एएनएम एस आर आठिया के मोबाइल नंबर 9425691597 पर संपर्क कर अवगत कराए। जमुनिया पंडित स्थित एस आर आठिया के खेत पर निशुल्क पौधे बैंक बनाया गया है जहां से लोग आम, अमरूद, जामुन, कटहल, अशोक, नीम, नींबू, नीम, आंवला, बेर के पौधे निशुल्क प्राप्त कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति पौधे बैंक को पौधे दान भी कर सकते है। पौधरोपण के दौरान डॉ आशीष जैन, डॉ प्रोमी कोस्टा, डॉ रवि मिश्रा, प्रदेश सचिव एस आर आठिया, बी ई ई जय विश्वकर्मा, लोकेश यादव, नीरज खरे, रामनारायण सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*