देवरी कला। देवरी क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही हैं राशन दुकानदार उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन पर तीन-चार बार थम्स लगवा लेते हैं लेकिन राशन उपलब्ध नहीं कराते हैं। राशन न मिलने पर जब उपभोक्ता सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करती हैं तो दुकानदारों ने गंदी गंदी गालियां देकर भगा देते हैं।
ताजा मामला ग्राम मड़पिपरिया की शासकीय शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान से सामने आया है जहां राशन दुकानदार द्वारा राशन वितरण में जमकर अनियमितताएं की जा रही है और गरीबों का राशन हड़प किया जा रहा है। पिछले करीब 4 माह से लगातार राशन न मिलने से परेशान गरीब लोगों को रविवार को करीब 10और 11के बीच राशन दुकान खुलने की खबर मिली तो पूरा गांव राशन लेने के लिए उमड़ पड़ा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। महिलाओं ने राशन वितरण करने वाले मोहित पटेरिया एवं अनुराग बिल्थरे से पिछले 4 माह का वेतन देने की मांग की तो मौजूद दुकानदार भड़क गया। जिसमें कुछ महिलाओं ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसी महिलाओं की राशन पर्चियां सड़क पर फेंक दी और गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दी और कहा कि राशन नहीं मिलेगा जहां शिकायत करना हो कर दें कुछ देर बाद दुकान में ताला लगाकर दुकानदार बिना राशन वितरण किए ही भाग गया।
इसके बाद 50 से अधिक गरीब महिलाएं और पुरुष ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर महाराजपुर पुलिस थाने पहुंची और राशन दुकानदार मोहित पटेरिया एवं अनुराग बिल्थरे के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने पहुंची लेकिन पुलिस ने महिलाओं के बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी । पुलिस ने केवल धारा 155 में एनआरसी दर्ज कर दी। थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक नहीं महिलाओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं किए जाने से महिलाओं में रोष व्याप्त है। राशन से वंचित फ्राई रामसखी उमा भाई का कहना है कि उन्हें 3 माह से राशन नहीं मिला है राशन दुकानदार का कहना है किरासन खत्म हो गया है जबकि वह अंगूठा लगवा लेता है और कहता है कि अगले माह राशन मिलेगा लेकिन अगले माह भी राशन नहीं मिलता इस तरह राशन दुकानदार से पूरा गांव परेशान हैं।
इसके बाद सभी महिलाएं पुरुष उपभोक्ता देवरी पहुंचे और विधायक हर्ष यादव को एक ज्ञापन सौंपकर मड़पिपरिया राशन दुकान मे चल रही अनियमितताओं की जांच कराने एवं दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
इस मामले में जब खाद्य निरीक्षक पलक खरे से बात करना चाहिए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
विधायक हर्ष यादव ने कहा कि देवरी क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में राशन की कालाबाजारी हो रही है ।दुकान दार गरीब उपभोक्ताओं के दो दो तीन तीन बार पीओएस मशीन पर थम्स लगवा कर गरीबों का हक छीन रहे हैं । ग्राम मड़पिपरिया में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की गरीब महिलाओं के परिवार को पिछले 4 माह से राशन नहीं दिया जा रहा है राशन मांगने पर दुकानदार द्वारा गाली गलौज और धमकियां दी जाती हैं। राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं , और शासन-प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है जिससे गांव के लोग परेशान हो रहे हैं 181 सीएम हेल्पलाइन पूरी तरह से मजाक बन गई है जब हितग्राही शिकायत करते हैं दोनों दबाव डालकर शिकायत वापस करा दी जाती है। महिलाओं के साथ राशन दुकानदार गंदी गंदी गालियां देते हैं दुर्व्यवहार करते हैं लेकिन पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। यह सब निंदनीय है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि यह समाज के लिए कलंक है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम एवं खाद्य निरीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा देवरी समेत पूरे प्रदेश में खाद्य विभाग और राशन दुकानदार मिलकर गरीबों का राशन हड़प रहे हैं और गाइडेंस का पालन नहीं हो रहा है सप्ताह में 6 दिन दुकान खोलना चाहिए लेकिन महीने में एक या दो दिन राशन दुकान खोली जाती है।
क्या कहते हैं हितग्राही-
धक्का मार कर भगाया- 4 माह से राशन नहीं दिया गया और दो तीन बार अंगूठा लगवा लिया गया जिसकी शिकायत मैंने सीएम हेल्पलाइन 181 पर की तो राशन दुकानदार भड़क गया और रविवार को गाली गलौज की और धक्का मार के भगा दिया और कहा कि 181 से राशन ले लेना। जिसकी शिकायत महाराजपुर पुलिस थाने में की है।
राजेश्वरी बाई , हितग्राही।
अंगूठा लगवा लिया लेकिन राशन नहीं दिया: 4 माह से राशन नहीं मिला है जिससे वह हैरान है राशन दुकानदार ने घर आकर अंगूठा लगवा लेता है और जब राशन लेने जाओ जो कहा जाता है कि खत्म हो गया ।
-जनक रानी।
Leave a Reply