देवरी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद गुप्ता का हृदयाघात से निधन
देवरी कला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लंबे समय तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे, एवं वर्तमान में गहोई वैश्य समाज पंचायत देवरी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता का रविवार के सुबह करीब 7:30 बजे हृदयाघात से निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:30 पर शौच गरिया के बाद जैसे ही बाहर निकले और चक्कर आकर गिर पड़े । सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी और देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हृदयाघात से मृत होना घोषित किया गया। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
स्वर्गीय गुप्ता लंबे समय से कांग्रेश के समर्पित रूप से सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर राजनीतिक एवं सामाजिक स्तरों पर देवरी क्षेत्र के विकास एवं जनहित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करते रहे हैं। एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी सक्रिय भूमिका निभाती रहे हैं ।उनके निधन पर देवरी नगर में शोक की लहर व्याप्त है बड़ी संख्या में राजनीतिक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।
Leave a Reply