जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में देवरी में जैन समाज ने काले वस्त्र पहन कर निकाला मौन जुलूस

विधायक हर्ष यादव ने भी मौन जुलूस में हिस्सा लिया

देवरीकला ।कर्नाटक में विराजमान रहे दिगंबर जैन आचार्य परम पूज्य कामकुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में एवं मुनि संघो को सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सकल दिगंबर जैन समाज देवरी द्वारा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे सड़क पर उतर आए और एक विशाल मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
सोमवार को दोपहर 2 बजे बङा जैन मंदिर से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक निकाला गया, महाराज की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में मौन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समाज की महिला पुरुष व बच्चों के हाथ में काली पट्टी बांधकर विशाल जुलूस निकाला वा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें
मांग की गई कि कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या हुई है जिससे सभी की भावनाएं आहत हुई हैं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए जिससे कोई भी ऐसा जधन्य पाप करने की सोचे भी न।
इस अवसर पर जैन समाज के पदाधिकारी एवं महिला पुरुष व बच्चे मौन जुलूस में शामिल हुए,एसडीएम कार्यालय तक महिला पुरुष एवं छोटे बच्चे पैदल गए और ज्ञापन सौंपा मौन जुलूस जैन मंदिर से नगर पालिका चौराहा सहजपुर तिराहा से होते हुए एसडीएम कार्यालय गया फिर वापस होकर जैन मंदिर मैं सभी जैन समाज के लोगों एवं महिला बच्चों ने विराजमान माताजी का आशीर्वाद लिया।
ज्ञापन में समस्त सकल जैन समाज देवरी की महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल रहे उपस्थित रहा।

विधायक ने मोन जलूस मे हिस्सा लिया:- कर्नाटक में जैन संत की की निर्मम हत्या के विरोध में देवरी की जैन समाज द्वारा निकाले गए मौन जुलूस में विधायक हर्ष यादव एवं उनके कांग्रेसी साथियों ने हिस्सा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*