देवरी कला
देवरी कला। महाराजपुर के प्रतिभाशाली छात्र वेद कुमार पाठक का आईटीआई की टॉप 10 सूची में चयन हुआ है इस खबर के बाद महाराजपुर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। वेद महाराजपुर के प्रतिष्ठित विनोद कुमार पाठक के सुपुत्र हैं और उनका चयन आईटीआई इंदौर में हुआ है इस उपलब्धि पर महाराजपुर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी और खुशी का इजहार किया। बधाई देने का तांता लगा हुआ ह है।
आईटीआई टॉप टेन में वेद का चयन देवरी कला। मध्य प्रदेश नवीन शिक्षा नीति के सुधार का परिणाम देखने को मिलने लगे हैं ।ग्राम महाराजपुर के प्रतिष्ठित पाठक परिवार से विनोद कुमार पाठक के सुपुत्र वेद कुमार पाठक का चयन आईआईटी टॉप टेन कॉलेज में इंदौर आईआईटी में चयन हुआ है। जिससे महाराजपुर क्षेत्र के ग्रामवासियों एवं परिवार में खुशी की लहर है।
Leave a Reply