राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

प्रधान अध्यापक राजेश नेमा भी सम्मानित

देवरी कला ।राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में किसान की बेटी शिवानी को प्रदेश में प्रथम प्राप्त कर देवरी क्षेत्र का नाम रोशन किया है । कक्षा आठवीं की छात्रा शिवानी ने
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति’ मॉडल का किया था प्रदर्शित। इस दौरान प्रधान अध्यापक राजेश नेमा को भी सम्मानित किया गया।

18 से 20 जुलाई 23 तक देवास में आयोजित राज्य स्तरीय

विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी- 2022-23 में शा० माध्यमिक विद्यालयकुसमी विकासखण्ड केसली की छात्रा शिवानी लोधी के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति माडल काफी सराहा गया और जूनियर वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।

प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश नेमा के मार्गदर्शन में (राजेश) छात्रा शिवाजी लोधी ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित सेटेलाईट इन्टरनेट माडल प्रदर्शित किया था। इसमें बताया गया कि दूर दराज के इलाको, ग्रामीण क्षेत्रो एवं जहाँ टावर स्थापित नहीं किये जा सकते या फाइवर का जाल विछा सना मुश्किल है वहाँ सेटेलाईट इन्टरनेट के माध्यम से हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा वायरलेस डिजिटल सिग्नल द्वारा सीधे डिश या एन्टीना द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं।

इसके साथ ही देवास में मार्गदर्शन एवं कर्तव्यपरायणता के लिए संस्था महात्मा मध्यप्रदेश देवास द्वारा राजेश नेमा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*