देवरी कला। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द खरीदी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर किसान भाइयों के हित में 7 अगस्त 2023 तक करने का निर्णय लिया है।
अब किसान अपने स्लाट 31 जुलाई तक बुक कर सकते हैं। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
भाजपा सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द खरीदी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर किसान भाईयों-बहनों के हित में 07 अगस्त 2023 तक करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से सबसे ज्यादा खुशी व्यापारियों और केंद्र प्रभारियों एवं दलालों मैं देखी जा रही है।
Leave a Reply