भारतीय स्टेट बैंक परिसर से जेब कतरे ने किसान के उड़ाये ₹50000

पुलिस को सूचना देने के बाद भी जांच-पड़ताल नहीं हुई

देवरी कला। भारतीय स्टेट बैंक की देवरी शाखा में जेब कतरे सक्रिय हैं। जिसके चलते आए दिन लोगों के रुपए चोरी हो रहे हैं लेकिन पुलिस और बैंक प्रबंधन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उदासीन बनी हुई है जिससे ग्राहक परेशान हैं।

ताजा मामला सोमवार के करीब 3:30 बजे उस समय प्रकाश में आया जब ग्राम सेमरा खेड़ी निवासी किसान राज कुमार पिता मोहन सिंह लोधी उम्र 47 साल किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की राशि जमा करने के लिए बैंक आया और उसने अपने एक खाते से डेढ़ लाख रुपए का आहरण किया और थैली में रख ली।
जब आए बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड का काम देखने वाले अधिकारी के यहां गए तो किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करने के लिए अनुरोध किया तो मौजूद अधिकारी यह कहने लगे कि अभी फसल बीमा का काम चल रहा है 2 दिन बाद किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जमा की जाएगी। इसके बाद जैसे ही किसान राजकुमार बैंक के बाहर लगी पासबुक एंट्री मशीन में दोनों पैसों की एंट्री करने लगे तभी किसी जेब कतरे ने उनके थैले मे कट लगाकर ₹50000 उड़ा लिए।
किसान राजकुमार ने बताया कि जैसे ही उन्होंने ब्लेड से कटा हुआ थैला देखा और थैले में रखे नोटगिरे तो 50000 नोट गायब थे। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत बैंक में काउंटर पर पहुंचकर अधिकारियों को दी और सीसीटीवी कैमरे मैं उनके साथ हुई घटना को देखने का आग्रह किया ।तो बैंक अधिकारियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों के पास यही काम नहीं है और बैंक अधिकारियों ने किसान को बैंक से बाहर भगा दिया। इसके बाद किसान पुलिस थाना देवरी पहुंचे जहां मामले की सूचना दर्ज कराई।

लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और तुरंत जांच पड़ताल नहीं की राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मंगलवार को वह बैंक जाएंगे और जांच करेंगे।
पीड़ित किसान राजकुमार लोधी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में जेब कतरे सक्रिय हैं लेकिन बैंक अधिकारियों का ग्राहकों के हित में नहीं रहता है उनके साथ होने वाली घटनाओं पर बैंक अधिकारी मदद नहीं करते हैं और ना ही तुरंत कार्रवाई करते जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*