देवरी कला। ग्राम पिपरिया पाठक में एक 9 वर्षीय मासूम छात्र की कुआं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
कुएं में 25 फीट पानी भरा हुआ था जिससे वह डूब गया और जान चली गई।
मृतक छात्र के पिता मुकेश दुबे ने बताया कि गांव के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया पाठक में कक्षा चौथी में पढ़ने वाले विवेक दुबे 9 वर्ष का उनका बालक अपने छोटे भाई जय के साथ दोपहर करीब 2:30 में स्कूल से घर आया और खाना खाने के बाद दोनों भाई स्कूल जा रहे थे सभी हरिजन मोहल्ले में मंदिर के पास बने सड़क के किनारे स्थित कुएं में सड़क पर दौड़ते समय विवेक गिर गया और गहरे पानी में डूब गया जिसकी सूचना छोटे भाई जय ने घर जाकर अपने पिता को बताई पिता ने आकर कुएं में छलांग लगाकर पुत्र विवेक को बाहर निकाला तब तक विवेक की जान जा चुकी थी।
महाराजपुर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Leave a Reply