देवरी कला । केसली थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटकटा मे सुबह करीब 6 बजे चाय बनाते समय एक दिव्यांग आदिवासी महिला की सर्पदंश से मौत हो गई।
मृतिका के पति दिव्यांग मजदूर माखनलाल आदिवासी ने बताया कि उनकी पत्नी शांति बाई 48 साल सुबह करीब 6 बजे चाय बनाते समय जैसे ही चाय का खाली कप रेक् उठा रही थी उसी दौरान दीवाल बनी पोल में से जहरीले कोबरा सांप ने कोबरा सांप ने डस लिया । जिसे तुरंत गांव में झाड़-फूंक कराई गई ।इसके बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी जब गरीब 12 देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया । परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply