ग्राम खमरिया की राशन दुकान का 106 बोरी खाद्यान्न चोरी

एक किसान के घर से 6 बोरियां मसूर की भी हुई चोरी

देवरी कला। ग्राम खमरिया की राशन दुकान मे अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर गेहूं चावल की 106 बोरी चुरा ले गए। चोरों ने राशन दुकान से कुछ दूरी पर बने एक किसान के घर से भी 6 बोरी मसूर की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया की बताई जा रही है। प्राथमिक सहकारी वनोपज समिति द्वारा संचालित इस राशन दुकान के सहायक विक्रेता सत्यम वैद्य ने पुलिस थाना महाराजपुर एवं खाद्य निरीक्षक को सूचना दी है।
सूचना पर महाराजपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। सहायक विक्रेता सत्यम वेध ने बताया कि 2 दिन में गांव के सभी हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा चुका था 106 बोरी राशन में 58 बोरी चावल और 48 बोरी गेहूं दुकान में एडवांस स्टॉक के रूप में रखा हुआ था।
रविवार की सुबह राशन दुकान के पास रहने वाले प्रदीप सेन ने फोन करके सूचना दी कि राशन दुकान के चैनल गेट का ताला टूटा है और गेट खुला पड़ा है जब वह मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर रखा गेहूं और चावल की बोरियां गायब मिली कुछ बोरियां दुकान के अंदर पडी मिली और गेट के बाहर चावल के दाने बिखरे पड़े मिले। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस थाने में लिखित रूप से दे दी है।

राशन दुकान से करीब 100 मीटर दूर बने राजकुमार लोधी के मकान की दहलान में रखी मसूर की 6 बोरियां अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं।

नवागत थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि पुलिस सूचना पर जांच पड़ताल कर रही है।

ग्राम खमरिया की राशन दुकान का 106 बोरी खाद्यान्न चोरी

देवरी कला। ग्राम खमरिया की राशन दुकान मे अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर गेहूं चावल की 106 बोरी चुरा ले गए। चोरों ने राशन दुकान से कुछ दूरी पर बने एक किसान के घर से भी 6 बोरी मसूर की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया की बताई जा रही है। प्राथमिक सहकारी वनोपज समिति द्वारा संचालित इस राशन दुकान के सहायक विक्रेता सत्यम वैद्य ने पुलिस थाना महाराजपुर एवं खाद्य निरीक्षक को सूचना दी है।
सूचना पर महाराजपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। सहायक विक्रेता सत्यम वेध ने बताया कि 2 दिन में गांव के सभी हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा चुका था 106 बोरी राशन में 58 बोरी चावल और 48 बोरी गेहूं दुकान में एडवांस स्टॉक के रूप में रखा हुआ था।
रविवार की सुबह राशन दुकान के पास रहने वाले प्रदीप सेन ने फोन करके सूचना दी कि राशन दुकान के चैनल गेट का ताला टूटा है और गेट खुला पड़ा है जब वह मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर रखा गेहूं और चावल की बोरियां गायब मिली कुछ बोरियां दुकान के अंदर पडी मिली और गेट के बाहर चावल के दाने बिखरे पड़े मिले। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस थाने में लिखित रूप से दे दी है।

राशन दुकान से करीब 100 मीटर दूर बने राजकुमार लोधी के मकान की दहलान में रखी मसूर की 6 बोरियां अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं।

नवागत थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि पुलिस सूचना पर जांच पड़ताल कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*