Breaking news
देवरी कला। केसली थाना क्षेत्र के नन्ही देवरी नन्ही देवरी नाहर मऊ के पास ग्राम नयागांव बमोरी में भतीजे ने अपने सगे दो चाचाओं सुखाराम एवं जीवन यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है एवं 2 महिलाओं कैलाश रानी एवं सरोज रानी को घायल कर दिया है रास्ते में जा रहे एक शिक्षक रवि गौड़ का हाथ काट लिया है। सनसनीखेज मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल है ।
घटना को अंजाम देकर आरोपी राव साहब 28 साल जंगल की तरफ भाग गया है।
घटना करीब शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर था। घटना की सूचना के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। सूचना मिलने पर एसडीओपी देवरी पूजा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
Leave a Reply