विधायक हर्ष यादव ने कबड्डी प्रतियोगिता में आजमाएं दांवपेच देवरी कला। बार-बार कबड्डी ,कबड्डी, कबड्डी बोलते हुए विधायक हर्ष यादव ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली एवं दांवपेच आजमाएं। यह मौका था विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ का। इस दौरान विधायक लगातार खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए पिच पर खड़े रहे। मंगलवार को बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं केसली विकासखंड की टीम हिस्सा लेगी।
परंपरागत कबड्डी जैसी खेल प्रतिभाओं को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण और शहरी स्तर की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर देवरी क्षेत्र का नाम रोशन करें।
यह बात क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने
कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार से पांचवा विधानसभा स्तरीय विधायक कप टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर कही ।
संबोधन के पूर्व उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान गांव एवं देवरी नगर के विभिन्न वार्डों से प्रतियोगिता में शामिल हुई कबड्डी खिलाड़ियों की टीमों को किट प्रदान की गई।
विधायक हर्ष यादव ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है पिछले वर्षों में देवरी क्षेत्र के बहुत सारे खेल प्रेमियों ने कबड्डी को प्रोत्साहित की मांग की थी । Kyunki क्रिकेट वालीवाल जैसे खेल जगह जगह होते हैं। लेकिन भारतीय संस्कृति से जुड़ा परंपरागत कबड्डी का खेल गांव गांव में होता है ।
कबड्डी जैसे परंपरागत परंपरागत खेलों को सहेजने के लिए हम लोगों ने निर्णय लिया और विधायक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बहुत सारे युवा खेल प्रतिभाएं निकल कर आए और उन्नति करें। होनहार खिलाड़ियों को विधानसभा जिला और राष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेले और उन्हें सम्मान दिलाया जाए उनकी यह कोशिश रहती है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इस दौरान तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया टी आई उपमा सिंह एवं उपेंद्र नगर पालिका मोहिनी साहू ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में पहले दिन 23 टीमों ने हिस्सा लिया- कबड्डी प्रतियोगिता पहले दिन 23 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रथम राउंड में ग्राम गगवारा, रसेना ,बिजोरा देवरी ,झामारा मड़खेड़ा, पिपरिया जेतपुर, रायखेड़ा ,मुडेरी ,खमरिया किटी में चयनित की गई। इसके बाद देर शाम चले सेकंड राउंड में बिजोरा मुडेरी ,कासखेड़ा ,पिपरिया जैतपुर, बरकोटी कला ,ईश्वरपुर ,खमरिया झुनकू चयनित की गई जो फाइनल में खेलेंगी।
ये रहे मौजूद:
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राजोरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पांडे, पूर्व जनपद अध्यक्ष अंचल आठिया राजकुमार बजाज अनंतराम रजक, सेकी राय, सौरभ नामदेव, रोहित स्थापक ,शुभम शर्मा केसली से सरमन लोधी , संजय जैन टड़ा, सुखदेव अरेले आशीष दुबे साबिर खान हेमंत राजपूत एवं खेल एवं कल्याण से वसीम राजा खान एवं बड़ी संख्या में नगर एवं ग्राम पंचायत से आई क्रिकेट टीम में मौजूद थी। प्रतियोगिता में चयनित टीमों के खिलाड़ियों को चैंपियन घोषित किया गया और उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र विधायक हर्ष यादव ने वितरित किए।
11 अगस्त तक चलेगा आयोजन-
विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 11 अगस्त तक चलेगी जिसमें प्रथम विजेता टीम को 21000 द्वितीय विजेता को 11000 एवं तृतीय विजेता टीम को 5100 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Leave a Reply