देवरी कला। कृषि उपज मंडी परिसर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले ने लोगों को शाम तक बंधे रखा।
कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। जैसे मैं छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर मुकाम हासिल किया और सेमीफाइनल में रसेना हाई स्कूल की टीम पहुंची। बालक वर्ग ने भी कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांच से भरा प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर विधायक हर्ष यादव भी सुबह से लेकर शाम तक प्रतियोगिता का लुफ्त उठाते रहे एवं बार-बार खिलाड़ियों के बीच जाकर उन्हें प्रमाण पत्र मेडल प्रदान करते रहे और उत्साहवर्धन करते रहे। यहां उल्लेखनीय हाेगी विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त को होगा जिसमें खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 11,000 एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रखा गया है।
Leave a Reply