देवरी कला। कबड्डी जैसे परंपरागत खेल को प्रोत्साहन देने के लिए विधायक हर्ष यादव द्वारा कृषि उपज मंडी में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक बनता जा रहा है । गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला के बाद 11 अगस्त को फाइनल मुकाबले होंगे जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक प्रदर्शन होने की उम्मीद है। कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए गांव गांव से बड़ी संख्या में युवा और छात्र छात्राएं मंडी पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। फाइनल मैच जीतने वाले खिलाड़ियों को विधायक कबड्डी प्रतियोगिता में 21000 11000 और 5100 का पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के चौथे दिन केसली विकासखंड की बालक और बालिका वर्ग की टीमों के बीच कशमकश मुकाबला के बीच सेमीफाइनल मे ग्राम केसली , जेतपुर पठाकला एवं थावरी उमरिया चयनित हुए ।
जिसमें सुपर सेमीफाइनल के लिए पठा कला एवं केसली की टीम में 11 अगस्त को मुकाबला होगा ।
इसी तरह बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी केसली ,चिखली जमुनिया, खेल परिसर केसली ,एम एल डी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची जिसमें चिखली जमुनिया एवं खेल परिसर के बीच में 11 अगस्त को सुपर सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
वही बालक वर्ग से देवरी विकासखंड से कासखेड़ा/ बिजोरा एवं बालिका वर्षीय रसेना वर्सेस सिंहपुर के बीच सुपर सेमी फाइनल मुकाबला 11 अगस्त होगा।
उल्लेखनीय की पिछले 7 अगस्त से कृषि उपज मंडी में कबड्डी प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है रोमांच से भरे इस खेल को देखने के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 तक खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। विधायक हर्ष यादव भी पूरे समय प्रतियोगिता में समय देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।
Leave a Reply