देवरीकला। कृषि उपज मंडी देवरी में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का धूमधाम और रोमांचक मुकाबले के साथ समापन देर शाम 8 बजे को हो गया। जिसमें सुपर फाइनल बालिका वर्ग से चिखली जमुनिया की टीम विजेता रही। वहीं बालक वर्ग से बिजोरा की टीम विजेता रही। सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया और पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिन्हें विधायक हर्ष यादव ने प्रथम ₹21000 द्वितीय ₹11000 और तृतीय ₹5100 विजेताओं को विधायक विधायक कप मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता की जीत की खुशी का इजहार करते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण से बैंड बाजो और डीजे पर धुन पर धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया और खिलाड़ी नाचते गाते हुए जश्न मनाते हुए नगर की प्रमुख सड़कों पर होते हुए सहजपुर चौराहे पहुंचे।
विधायक हर्ष यादव ने कबड्डी प्रतियोगिता में सहयोगी सभी लोगों का खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 में नए रंग रूप के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे खेल के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है और देवरी क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए भारतीय संस्कृति से जुड़े कबड्डी जैसे खेलों को बढ़ावा देने का उन्होंने प्रयास किया है और यहां के खिलाड़ी देवरी क्षेत्र के अलावा प्रदेश और देश में नाम रोशन करेंगे। पुरस्कार वितरण कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर बालक वर्ग से ₹21000 का प्रथम पुरस्कार बिजोरा की टीम को प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार ₹11000 का केसली की टीम एवं ₹5100 का तृतीय पुरस्कार पठाकला की टीम को दिया गया। इसी तरह बालिका वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार ₹21000 का चिखली जमुनिया के लिए दिया गया द्वितीय पुरस्कार ₹11000 का रसेना एवं तृतीय पुरस्कार ₹5100 का खेल परिसर केसली की टीम को दिया गया।
Leave a Reply