देवरी कला। ग्राम देवरी पाठक में एक किसान के घर की दहलान से लहसुन की बोरियां चोरी जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। देवरी पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
देवरी पुलिस थाने में फरियादी मदन गोपाल तिवारी निवासी देवरी पाठक की रिपोर्ट पर आरोपी पिंटू पिता दशरथ अहिरवार निवासी ग्राम पिपरिया पाठक के विरुद्ध धारा 379 का मामला दर्ज किया है।
फरियादी किसान मदन गोपाल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर की दहलान में 10 बोरी लहसुन की रखी हुई थी सुबह जब सो कर उठा तो सात गायब मिली थी,केवल तीन बोरी ही रखी मिली। जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो देखें तो कमरे में पिपरिया पाठक गांव का पिंटू अहिरवार लहसुन की बोरियां चोरी करते हुए दिखाई दिया। किसान ने वीडियो पुलिस थाना देवरी में दिखाएं जिस आधार पर पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का आरोपी ने पुलिस को पिंटू ने बताया कि उसके साथ अशोक और गया चौधरी ने मिलकर लहसुन चोरी की है और रहली मंडी में बेच दी है।
किसान मदन तिवारी ने बताया की इसके पूर्व चोरों ने छह कट्टी लहसुन कि करीब 15 दिन पूर्व चोरी की थी जिसकी सूचना महाराजपुर पुलिस थाने में दी थी इसके अलावा ग्रीष्म काल में 10 बोरी चना भी चोरी हुए थे।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचलों में चोरी की वरदात लगातार बढ़ रही हैं एक सप्ताह पहले ग्राम खमरिया में सरकारी राशन दुकान से 106 बोरी गेहूं और चावल की चोरी जाने की वारदात घटित हुई। इसी रात्रि में गांव के किसान राजकुमार लोधी के घर से दहलान में रखी 6 बोरी मसूर की चोरी हुई थी। जिसकी सूचना महाराजपुर पुलिस थाने में दी थी लेकिन पुलिस ने चोरी की पतासाजी के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया है और ना ही चोरों से माल बरामद किया है।
लहसून की बोरियां चुराते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
देवरी कला। ग्राम देवरी पाठक में एक किसान के घर की दहलान से लहसुन की बोरियां चोरी जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। देवरी पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
देवरी पुलिस थाने में फरियादी मदन गोपाल तिवारी निवासी देवरी पाठक की रिपोर्ट पर आरोपी पिंटू पिता दशरथ अहिरवार निवासी ग्राम पिपरिया पाठक के विरुद्ध धारा 379 का मामला दर्ज किया है।
फरियादी किसान मदन गोपाल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर की दहलान में 10 बोरी लहसुन की रखी हुई थी सुबह जब सो कर उठा तो सात लहसुन की बोरियां गायब मिली थी,केवल तीन बोरी ही रखी मिली। जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो देखें तो कमरे में पिपरिया पाठक गांव का पिंटू अहिरवार लहसुन की बोरियां चोरी करते हुए दिखाई दिया। किसान ने वीडियो पुलिस थाना देवरी में दिखाएं जिस आधार पर पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ अशोक और गया चौधरी तीनों ने मिलकर लहसुन चोरी की है और रहली मंडी में बेच दी हैऔर मोटरसाइकिल से लहसुन की बोरियां चुरा कर ले गए थे। फिलहाल पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है एवं चोरी गए लहसुन के पताशाजी का प्रयास किया जा रहा है।
किसान मदन तिवारी ने बताया की इसके पूर्व चोरों ने छह कट्टी लहसुन कि करीब 15 दिन पूर्व चोरी की थी जिसकी सूचना महाराजपुर पुलिस थाने में दी थी इसके अलावा ग्रीष्म काल में 10 बोरी चना भी चोरी हुए थे।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचलों में चोरी की वरदात लगातार बढ़ रही हैं एक सप्ताह पहले ग्राम खमरिया में सरकारी राशन दुकान से 106 बोरी गेहूं और चावल की चोरी जाने की वारदात घटित हुई। इसी रात्रि में गांव के किसान राजकुमार लोधी के घर से दहलान में रखी 6 बोरी मसूर की चोरी हुई थी। जिसकी सूचना महाराजपुर पुलिस थाने में दी थी लेकिन पुलिस ने चोरी की पतासाजी के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया है और ना ही चोरों से माल बरामद किया है।
Leave a Reply