देवरी कला। ग्राम हरराखेड़ा में खेरापति मंदिर में विराजमान सिंह वाहिनी की देवी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ कर मंदिर के बाहर फेंकने की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम एसडीओपी महाराजपुर थाने का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया ।
घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारहा से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम हरराखेड़ा की है। जहा गांव से बाहर कुछ दूरी पर प्राचीन खेरापति मंदिर स्थित है । जहा मंदिर में सिंह वाहिनी की प्रतिमा विराजमान थी।
रविवार और सोमवार की दरमियांनी रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा माता सिंहवाहिनी की प्रतिमा उखाड़ कर मंदिर के सामने फर्श पर तोड़ फोड़ कर खंडित करके फेंक दी गई एवं वस्त्रों की पेटी एवं कांच तोड़ दिया गया ।मंदिर के अंदर लगा पंखा भी तोड़ दिया गया। सुबह जब मवेशी चराने के लिए गांव के लोग मंदिर के पास पहुंचे तो वहां देखा कि मंदिर के सामने फर्श पर देवी प्रतिमा खंडित अवस्था था में पड़ी थी जगह-जगह कपड़े बिखरे पड़े थे कपड़ों की पेटी एवं कांच टूटा पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना महाराजपुर पुलिस को दी। मूर्ति तोड़फोड़ की घटना की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई जिससे सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर परिसर में पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसडीएम एसडीओपी विधायक थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी । सागर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने पहुंचकर नमूने लिए एवं खंडित प्रतिमा को अपने साथ ले गए।
इस संबंध में महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि ग्राम हरराखेड़ा के देवी मंदिर में प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने की सूचना मिली थी जिसकी जांच की जा रही है एवं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply