देवरी कला। श्रावण सोमवार एवं पुरुषोत्तम मास के चलते पूरा नगर भक्ति भाव में डूबा हुआ है। श्रावण सोमवार के दिन एवं इस माह की महाशिवरात्रि होने के कारण धार्मिक अनुष्ठान रुद्राभिषेक का सिलसिला चलता रहा। मनोमनी गार्डन के पास तिलक वार्ड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पंडित बैजनाथ पाठक के सानिध्य में बड़ी संख्या में महिलाओं ने रुद्री निर्माण और शिव अभिषेक किया। जहां पूरा परिसर भक्ति भाव में डूबा रहा ।ऐसा ही नजारा पशुपतिनाथ फूटा मंदिर में देखने को मिला।
Leave a Reply