शिक्षिका की डांट के बाद बीमार पड़ी छात्रा जबलपुर में भर्ती

शिक्षिका ने कहा छात्रा को समझाया था, थप्पड़ नहीं मारा

देवरी कला। केसली विकासखंड के ग्राम सहजपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका की डांट खाने के बाद बीमार पड़ी छात्रा का जबलपुर में एक अस्पताल मे आईसीयू वार्ड में भर्ती है जहा उसका इलाज हो रहा है। इस मामले में छात्र एवं उसके परिजनों से बात नहीं हो पा रही है।
वहीं छात्रा को डांटने वाली शिक्षिका के विरुद्ध झूठी खबरें फैलाने और अनेकों लोगों द्वारा फोन पर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर बीमार पड़ गई है। शिक्षिका प्रतिभा शर्मा माइग्रेन की बीमारी से ग्रस्त है और वह अपना इलाज करा रही हैं।

उन्होंने बीते दिनों की घटना की सच्चाई अपने शब्दों में बयां की है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 छात्रा दुर्गा लोधी उन्होंने समझाया था ना कि उसे डांट फटकार लगाई और ना ही उसे थप्पड़ मारा। कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और मुझे परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर मैंने कालबेलिया डांस छात्राओं को तैयार कराया था और दसवीं की 3 छात्राएं और दो नवमी की छात्राओं ने जोरदार प्रस्तुति दी थी इस दौरान ₹750 बच्चों को इनाम मिले थे जिसमें एक दशमी की छात्रा ने इनाम की राशि मुझे सौंप दी थी और कहा था कि हमें दूसरे कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। मैडम सभी छात्रों को बराबर बांट देना। स्वतंत्रता दिवस के स्कूली कार्यक्रम के बाद छात्राएं अपने-अपने घर चली गई दूसरे दिन 16 अगस्त को वह विद्यालय पहुंची तो कुछ देर बाद छात्रा दुर्गा लोधी द्वारा टीचर हेमलता सोनी को बताया गया कि मैडम ने इनाम के पैसे नहीं दिए हैं हेमलता सोनी द्वारा मुझे फोन पर छात्र द्वारा की गई शिकायत की जानकारी दी तो उन्होंने सभी छात्राओं को इनाम की राशि तुरंत बांट दी और कहा की मुझे किसी के पैसे नहीं खाना है। इनाम के पैसे की बात थी वह मुझसे मांग लेती अन्य टीचरों से कहने की जरूरत नहीं थी इस तरह की बात उन्होंने छात्रा को समझाई थी । 17 अगस्त को स्कूल आई छात्रा दुर्गा लोधी स्कूल में रोने लगी जिसे समझाया गया और इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब स्कूल के शिक्षकों ने उसे केसली के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने सागर पर कर दिया।
उन्होंने बताया कि छात्रा को पूर्व से मिर्गी आती थी वह जब छात्रावास में रहती थी तभी उसे मिर्गी की शिकायत थी। उन्होंने कहा कि मैंने छात्रा को समझाइस

दी थी, ना ही उसे थप्पड़ मारा है और ना ही कुछ गलत कहा है।
उन्होंने कहा कि वह अनुशासन के साथ शिक्षक यह दायित्व का भली-भांति निर्वाहन करती हूं।
लेकिन कतिपय लोग इस छोटे से मामले को गलत ढंग से दुष्प्रचार कर रहे हैं और मुझे प्रताड़ित करने में लगे हैं। जबकि वह पूरे मामले में कहीं से भी गलत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है और उसके इलाज का खर्चा उठाने को तैयार हूं। इनका कहना है : स्वतंत्रता दिवस पर डांस करने वाली छात्राओं द्वारा इनाम की राशि एक शिक्षिका को दे दी थी दूसरे दिन एक छात्रा ने इनाम वाली राशि मांगी तो शिक्षिका राशि बांट दी और कहा कि मुझे किसी के पैसे नहीं खाना है। इसी बात को लेकर शिक्षिका ने छात्रा को समझाइस भरे लहजे में बात की थी। इसके बाद दूसरे दिन छात्र बीमार पड़ गई जिसका इलाज यह केसली अस्पताल में कराया गया लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार ना होने कारण सागर पर किया गया जहां से उसे जबलपुर भेजा गया है जहां उसका चला इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षिका ने छात्रा को थप्पड़ नहीं मारा है यह जानकारी मुझे है केवल समझाया था।- प्रदीप जैन प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजपुर।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*