ईमानदार चोर ने कहा -मैंने 9000 की चोरी नहीं की केवल ढाई सौ रुपये मोबाइल रिचार्ज के लिए चुराए थे

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंद घंटों में ही चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

देवरी कला। जब चोर ने दुकानदार का मुंह बंद कर दिया और कहा कि मैंने 9000 की चोरी नहीं की ,सिर्फ ढाई सौ की चोरी की है। वह भी मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए। चोर की इमानदारी भरी बातचीत सुनकर पुलिस और रिपोर्ट करता दुकानदार चौक गए।
मामला कुछ इस तरह का ही
देवरी नगर के मुख्य मार्ग पर रामअवतार मिश्रा के भवन में स्थित एक एमपी ऑनलाइन सोलंकी कंप्यूटर एवं वस्त्रालय की दुकान मे अज्ञात चोर द्वारा मंगलवार बुधवार की रात्रि मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोर ने रात्रि करीब 10:30 बजे शटर का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना बुधवार को सुबह दुकानदार चंद्रकांत सोलंकी पिता नरेंद्र प्रसाद सोलंकी निवासी झुनकू वार्ड के द्वारा देवरी पुलिस थाना को दी गई। दुकानदार ने बताया कि दुकान के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसे बुधवार सुबह फोन कर दुकान का शटर खुला होने की सूचना दी गई।
,पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम सागर को सूचित कर बुलाया गया,डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें एफएसएल टीम के द्वारा अज्ञात चोर की निशानदेही का पता लगाने का प्रयास किया गया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो दुकान में चोरी करते हुए अज्ञात चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा दुकान के अंदर घुसते ही दुकान की चेयर पर बैठा और पेचकस से ड्राज का ताला तोड़ा, और फिर सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही उस पर कपड़ा डाल दिया घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले युवक अभिषेक उर्फ़ अब्बू लोधी सुभाष वार्ड देवरी निवासी को तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। वहीँ चोरी की घटना में दुकानदार का कहना था कि उसके 9 हजार रुपए चोरी हुई हैं। लेकिन चोर के द्वारा मात्र ढाई सौ रुपए एवं 3 साड़ियां चोरी करना कुबूल किया गया।
घटना का खुलासा होने के बाद दुकानदार ने भी कुबूल किया कि उसके मात्र 250 रुपए और 3 साड़ियां ही चोरी किए गए थे, मामले का खुलासा होने के बाद सामने आया कि दुकानदार के द्वारा पुलिस को झूठ बोलते हुए गुमराह करने की कोशिश की गई। वही चोर बार-बार पुलिस के सामने यह कहता रहा कि उसने मोबाइल रिचार्ज के लिए ढाई सौ चुराए हैं ,दुकानदार ₹9000 की झूठी चोरी की रिपोर्ट बता रहा है। चोर ने पुलिस को यहां तक बताया। इसके पहले भी जहां-जहां जितनी चोरी हुई उसका भी उसके पास रिकॉर्ड है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*