देवरी कला। नाग पंचमी पर्व नगर एवं आसपास के अंचलों में परंपरागत श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।
इस दिन स्थानीय चौरसिया समाज द्वारा धूमधाम के साथ भगवान शिव की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दिन चौरसिया समाज में बंधुओं ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी।
शोभा यात्रा चौरसिया धर्मशाला से शुरू हुई जो बस स्टैंड पहुंची जहां से भगवान शिव की शोभायात्रा पूजा अर्चना के साथ मुख्य मार्ग पर होते हुए नगर पालिका चौराहा पहुंची । इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान शिव पार्वती की वेशभूषा में बग्गी पर सवार होकर निकले जन आकर्षण का केंद्र रहे।
जहां पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई एवं शोभा यात्रा पर फूल बरसाए।
इस दौरान नगर में जगह-जगह भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा का समापन
चौरसिया धर्मशाला मे हुआ ।जहां पर
चौरसिया समाज का गौरव बढ़ाकर विभिन्न पदों पर नियुक्ति पाने वाले का सम्मान किया गया ।जिसमें रेंजर के पद पर सौरभ चौरसिया एयर होस्टेस मयूरी चौरसिया आर्मी मेडिकल ऑफिसर के रूप में अनुभव चौरसिया वर्ग 1 में शिक्षिका बनी कविता चौरसिया एवं लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्ति हुई अभिषेक चौरसिया को चौरसिया समाज द्वारा पुरस्कार वितरण नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन द्वारा किया गया।
इसके बाद भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक किया गया एवं देर शाम तक भंडारे का आयोजन चलता रहा
।
ये रहे शामिल:
शोभायात्रा के दौरान चौरसिया समाज के अध्यक्ष शिवराम चौरसिया, दयाशंकर चौरसिया पटना वारे,गुड्डा चौरसिया,दीपक चौरसिया, धनीराम चौरसिया शंकर चौरसिया जगदीश चौरसिया द्वारका चौरसिया ,हरि चौरसिया ,वीरेंद्र चौरसिया ,मनोज चौरसिया ,तेजराम चौरसिया ,मुरारी चौरसिया, कैलाश चौरसिया ,मयंक चौरसिया ,मुकेश चौरसिया ,गप्पू चौरसिया ,रुपेश चौरसिया राकेश चौरसिया संजय चौरसिया ,पप्पू चौरसिया ,संतोष चौरसिया कल्लू चौरसिया सुदामा चौरसिया मनोहर चौरसिया दिनेश चौरसिया केश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।
Leave a Reply