महाराजपुर पुलिस ने 140000 कीमत के मोबाइल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवरी कला। महाराजपुर पुलिस ने एक मोबाइल दुकान से चोरी हुए 140000 रुपए कीमत की मोबाइल और अन्य उपकरण कि महज 3 दिन में पतासाजी करके माल बरामद कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। नए थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली सफलता हासिल की है

महाराजपुर -खकरिया रोड परओम मोबाईल शाँप मे 21 अगस्त की रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सटर का ताला तोडकर मोबाईल दुकान से 02 मोबाईल, 02 एक स्मार्ट वाच, 01 पावर बैंक, 01 चार्जर, 01 स्पीकर, 05 ब्लू टूथ, 02 एयर बट्स, 04 नग ओटीजी, 01एक डाटा केबल, 01 मोबाईल बैट्री जियो कम्पनी की चोरी कर ले गए थे जिस पर महाराजपुर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था । थाना प्रभारी महाराजपुर एवं थाना बल के साथ टीम गठित कर सतत् विवेचना कर साक्ष्य एकत्रित किये जिस दौरान पनारी गांव के ही संदिग्ध शिवम पिता नारायण रैकवार उम्र 23 साल निवासी पनारी एवं अनिल आठ्या पिता नारान आठ्या उम्र 23 साल निवासी ग्राम मजेरा थाना खुरई जिला सागर हाल ग्राम पनारी दो से पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान आरोपी शिवम रैकवार व अनिल आठया ने ओम मोबाईल दुकान से चोरी करना कबूल किया । जिसमे आरोपी शिवम रैकवार ने अपने पुराने घर के कमरा में से छिपा कर रखे (1) दो आईटेल कम्पनी के मोबाईल, (2) दो स्मार्ट वाच, (3) एक पावरबैंक रेडमी कंपनी, (4) दो स्पीकर (5) एक चार्जर (6) पांच नग ब्लूटूथ, (7) दो नग एयरबट्स, (8) चार नग ओटीजी, (9) एक टार्च छोटी, (10) एक डाटा केवल (11) एक मोबाईल बैट्री मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया एवं आरोपी अनिल आठ्या पिता नारान आठ्या उम्र 23 साल निवासी ग्राम मजेरा थाना खुरई जिला सागर हाल ग्राम पनारी के बताएं अनुसार आरोपी उसके बहनोई कैलाश आठ्या के पुराने घर पनारी के घर से (1) दो मोबाईल, (2) दो नेकबैंड ब्लू टूथ, जप्त किया गया ।दोनो आरोपियो द्वारा अलग अलग मशरूका पेश किया गया ।जो प्राप्त मशरूका कुल कीमती करीब एक लाख चालीस हजार रुपये का बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर मीनेष सिंह भदौरिया, सउनि परमलाल अहिरवार , सउनि. गनगौर प्रसाद, हरिओम चौरसिया, आर. बदन सिंह , मधुर दुबे, ऋषभ उपमान्यु, हरिराम का योगदान रहा ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*